logo

पड़ाव और राजघाट के बीच में अर्टिगा गाड़ी में लगी अचानक आग, धू-धू कर जली पूरी गाड़ी, कार में सवार किसी को कोई

पड़ाव और राजघाट के बीच में अर्टिगा गाड़ी में लगी अचानक आग, धू-धू कर जली पूरी गाड़ी, कार में सवार किसी को कोई
Aimamedia.वाराणसी जिले के राजघाट पुल पर सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। धू-धू कर जलती कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीफायर ब्रिगेड कर्मी जलीकार को ले जाते हुए

बताया जा रहा है कि, चंदौली के कमालपुर पोस्ट के गोपालपुर गांव निवासी हबीब खान अपनी अर्टिगा गाड़ी से बनारस की ओर जा रहे थे। उक्त गाड़ी में तीन अन्य लोग भी सवार थे। कार जैसे ही पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल की तरफ चढ़ी, गाड़ी के इंजन से धुआं उठने लगा। यह देख लोग हतप्रभ रह गए।

आनन-फानन कार सवार सभी लोग गाड़ी से बाहर निकले और आग को बुझाने में जुट गए, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को क्षति नहीं हुई है। इस जली हुई कार की वजह से राजघाट पुल पर 2 घंटे तक लगभग यातायात बाधित रहा। दोपहर 1:00 बजे के लगभग जाकर जाम समाप्त हुआ।

5
395 views